ओके… मतकमा चौक पर हुआ रैली का स्वागत

ओके… मतकमा चौक पर हुआ रैली का स्वागत12बीएचयू-10-स्वागत के लिए जुटे लोग.भुरकुंडा. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रक्तदान, चिकित्सा, नेत्रदान, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, मोतियाबिंद जैसे कार्यों के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके अलावा भ्रूण हत्या पर रोक के लिए जागरूक किया जा रहा है. रांची से निकाली गयी रैली का स्वागत शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 8:30 PM

ओके… मतकमा चौक पर हुआ रैली का स्वागत12बीएचयू-10-स्वागत के लिए जुटे लोग.भुरकुंडा. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रक्तदान, चिकित्सा, नेत्रदान, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, मोतियाबिंद जैसे कार्यों के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके अलावा भ्रूण हत्या पर रोक के लिए जागरूक किया जा रहा है. रांची से निकाली गयी रैली का स्वागत शनिवार को मंच की भुरकुंडा शाखा ने मतकमा चौक पर किया. 15 वाहनों के साथ 50 स्वयंसेवक इस अभियान में जुटे हैं. उमेश राजगढ़िया ने बताया कि यह जागरूकता रैली रांची से शुरू होकर रामगढ़, बोकारो, धनबाद, सिल्ली, चक्रधरपुर, खूंटी, जमशेदपुर आदि से गुजरेगी. लगभग सात सौ किमी की यात्रा की जायेगी. जगह-जगह पर जागरूकता के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. श्री राजगढ़िया ने कहा कि सामाजिक कार्यों में मंच सक्रिय योगदान देता रहा है. स्वागत करनेवालों में मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन, उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, राहुल अग्रवाल, कमल जालान, आशीष अग्रवाल, जिम्मी, सचिन, सुनील अग्रवाल, अजय गोयल, श्रवण गोयल, निर्मल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जयकिशन सोनी, मोनू अग्रवाल, कमल बंसल, राजेश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, गोविंदा आदि शामिल है.