लीड- 80 लाख के राजस्व का सेटलमेंट
लीड- 80 लाख के राजस्व का सेटलमेंट जिला व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी12आर-एच- उदघाटन करते डीजे व अधिकारी. 12आर-आई- समझाने के बाद मिलते पति पत्नी.रामगढ़. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर शनिवार को देश के सभी जिला व्यवहार न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में भी राष्ट्रीय लोक […]
लीड- 80 लाख के राजस्व का सेटलमेंट जिला व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी12आर-एच- उदघाटन करते डीजे व अधिकारी. 12आर-आई- समझाने के बाद मिलते पति पत्नी.रामगढ़. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर शनिवार को देश के सभी जिला व्यवहार न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश केके श्रीवास्तव, उपायुक्त ए दोड्डे व एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने किया. मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश केके श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत लोगों को सुविधा देने के साथ-साथ त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए लगाया जाता है. अदालत में अधिक से अधिक मामलों को दोनो पक्षों की सहमति से निष्पादित किया जाता है. रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न विभागों के मामलों को लोगों के अनुरोध पर रखा गया. विद्युत विभाग, विवाह केश, विभिन्न आपराधिक केस, राजस्व केस व बैंकों से संबंधित मुकदमों को रखा गया था. राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 80 लाख रुपये के राजस्व का सेटलमेंट किया गया. पति-पत्नी को मिलाया गया: लोक अदालत में एक विवाह से संबंधित मामले को भी रखा गया था. एक पति-पत्नी के मामले की सुनवायी डीजे टू सुरेंद्र बहादुर पाल ने किया. दोनो पक्षों के मामले को सुनने के बाद समझा-बुझा कर दोनो पति-पत्नी को एक साथ रहने के लिए तैयार कर लिया गया. दोनो पक्षों की ओर अधिवक्ता शकुंतला देवी व निक्की कुमारी ने दोनो के पक्षों के रखा. साथ ही बेंच में प्रतिनियुक्त दो अधिवक्ता अलखदेव प्रसाद व सीमा चौधरी ने भी दोनो पक्षों में सहमति बनाने में सहयोग दिया. इसके बाद प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश केके श्रीवास्तव की उपस्थिति में पति-पत्नी दोनो ने एक दूसरे को माला पहना कर जीवन भर साथ रहने का वादा किया.