ओके… रेलवे से मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
ओके… रेलवे से मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन12पीटीआर में. शोकाकुल परिवार से मुलाकात करते सांसद.पतरातू. हजारीबाग सांसद सह वित राज्य मंत्री जयंत सिन्हा शनिवार को पतरातू पहुंचे. उन्होंने पालू निवासी घनश्याम ठाकुर के घर जाकर उनसे मुलाकात की. भुरकुंडा ट्रेन हादसे में घनश्याम ठाकुर की पत्नी व बच्चे की मौत हो गयी थी. श्री सिन्हा […]
ओके… रेलवे से मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन12पीटीआर में. शोकाकुल परिवार से मुलाकात करते सांसद.पतरातू. हजारीबाग सांसद सह वित राज्य मंत्री जयंत सिन्हा शनिवार को पतरातू पहुंचे. उन्होंने पालू निवासी घनश्याम ठाकुर के घर जाकर उनसे मुलाकात की. भुरकुंडा ट्रेन हादसे में घनश्याम ठाकुर की पत्नी व बच्चे की मौत हो गयी थी. श्री सिन्हा ने शोकाकुल परिवार को इंदिरा आवास व रेलवे विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, नारायण चंद्र भौमिक, अनिल राय, देवेंद्र सिंह, हरि नारायण साहनी, जगतार सिंह, डॉ संजय सिंह, मुन्ना ओझा, रवि गिरी, रणवीर सिंह, महेंद्र महतो, मनमोहन गुप्ता, सुखदेव प्रसाद, भोला कुशवाहा, सुमन सिंह, प्रेमनाथ महतो, गंगाधर महतो, कामेश्वर महतो, सरिता ठाकुर, नागेश्वर ठाकुर, सरविंद महतो, मोती नारायण सिंह, सरयू गोस्वामी, त्रिवेणी ठाकुर, अशोक ठाकुर आदि उपस्थित थे. आचार संहिता के बाद सड़क बनाने का होगा प्रयास: सांसद से मुखिया प्रेमनाथ महतो द्वारा टोकीसूद में ओवरब्रिज व कामेश्वर महतो द्वारा पालू में सड़क बनाने की मांग की गयी. इस पर श्री सिन्हा ने कहा कि आचार संहिता के बाद पालू पिपरीटोला का सड़क बनाने का प्रयास किया जायेगा. स्वागत किया गया: पतरातू पहुंचने पर सांसद जयंत सिन्हा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मेन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर मनमोहन गुप्ता, शंकर प्रजापति, मिंटू, नित्यानंद गुप्ता, दिलीप कुमार, हनुमान सिंह, किशन गुप्ता, राजेश, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित थे.