ओके- एक ही रात तीन घरों में चोरी
ओके- एक ही रात तीन घरों में चोरीगिद्दी(हजारीबाग). कुरकुट्टा गांव के तीन घरों में अज्ञात चोरो ने एक ही रात में मोटरसाइकिल समेत कई समानों की चोरी कर ली है. इसकी सूचना गिद्दी पुलिस को दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरो ने देर रात नागेश्वर बेदिया के घर के बरामदे में रखे […]
ओके- एक ही रात तीन घरों में चोरीगिद्दी(हजारीबाग). कुरकुट्टा गांव के तीन घरों में अज्ञात चोरो ने एक ही रात में मोटरसाइकिल समेत कई समानों की चोरी कर ली है. इसकी सूचना गिद्दी पुलिस को दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरो ने देर रात नागेश्वर बेदिया के घर के बरामदे में रखे हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (जेएच-02एस/3534) की चोरी कर ली. इसके बाद अजय बेदिया के घर में घुस कर चोरो ने चांदी की छोटी सी मूर्ति की चोरी कर ली. रमेश बेदिया के घर से चोरो ने मोबाइल व दो सौ रुपये नकद चोरी कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि रूपलाल बेदिया के घर में भी चोरों ने चोरी करने के प्रयास से घुसे, लेकिन सफल नही रहें. ग्रामीणों ने बताया कि चोरो का एक गिरोह है, जो कुरकुट्टा व गरसुल्ला में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है.