कोयला लदा 407 ट्रक जब्त, एक गिरफ्तार
रामगढ़ : लिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-33 फोरलेन से चेकिंग कर अवैध स्टीम कोयला लदा 407 नंबर डब्लूबी-55-0982 को शनिवार की सुबह जब्त किया है. पुलिस ने दायबेड़ा (पुरुलिया, बंगाल) निवासी चालक वारिश अंसारी को गिरफ्तार किया है. जबकि दो व्यक्ति भागने में सफल रहे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छतरमांडू […]
रामगढ़ : लिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-33 फोरलेन से चेकिंग कर अवैध स्टीम कोयला लदा 407 नंबर डब्लूबी-55-0982 को शनिवार की सुबह जब्त किया है. पुलिस ने दायबेड़ा (पुरुलिया, बंगाल) निवासी चालक वारिश अंसारी को गिरफ्तार किया है. जबकि दो व्यक्ति भागने में सफल रहे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छतरमांडू के जंगल वाले क्षेत्र से अवैध स्टीम कोयला लेकर एक 407 रांची की ओर जा रहा है. इस पर सअनि महानायक टीयू ने सदलबल गंडके फोरलेन के समीप चेकिंग लगा दिया. पुलिस को देखते ही तीनों वाहन को छोड़कर भागने लगे.
इसमें चालक वारिश अंसारी पकड़ा गया. जबकि छतरमांडू निवासी भरत सिंह व सुनील महतो भागने में सफल रहे. पुलिस वाहन को थाना लायी है. इसमें लगभग चार टन अवैध स्टीम कोयला लदा हुआ है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने कहा कि गाड़ी मालिक, चालक व अवैध कोयला कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.