सीपीएमपीएफ का भुगतान ऑनलाइन
भुरकुंडा : सीएमपीएफ को लेकर बरका-सयाल सीसीएल प्रबंधन, ट्रेड यूनियनों व सीएमपीएफ के रिजनल कमिश्नर के बीच मंगलवार को बैठक हुई. रिवर साइड ऑफिसर्स क्लब में आयोजित बैठक में रिजनल कमिश्नर एके सिंह, एचओडी मुख्यालय वीबी उपाध्याय उपस्थित थे. बैठक में सीएमपीएफ, मृत्यु दावा का भुगतान, पीपीओ कॉपी समय पर जमा नहीं करने, सीएमपीएफ पासबुक […]
भुरकुंडा : सीएमपीएफ को लेकर बरका-सयाल सीसीएल प्रबंधन, ट्रेड यूनियनों व सीएमपीएफ के रिजनल कमिश्नर के बीच मंगलवार को बैठक हुई. रिवर साइड ऑफिसर्स क्लब में आयोजित बैठक में रिजनल कमिश्नर एके सिंह, एचओडी मुख्यालय वीबी उपाध्याय उपस्थित थे.
बैठक में सीएमपीएफ, मृत्यु दावा का भुगतान, पीपीओ कॉपी समय पर जमा नहीं करने, सीएमपीएफ पासबुक अपडेट करने, ठेका श्रमिकों का सीएमपीएफ व पेंशन कटौती सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर रिजनल कमिश्नर ने कहा कि अब सीएमपीएफ का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा.
इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से कहा कि सीएमपीएफ के लंबित मामलों का निबटारा कर मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपे, ताकि इस दिशा में आगे कदम उठाया जा सके.
यूनियन प्रतिनिधियों ने भी सीएमपीएफ से जुड़े कई मामलों को उठाया. इस पर प्रतिनिधियों को सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया. बैठक में वीएसपी सिन्हा, एसके सत्पति, कुमार संजय, विवेक कुमार, एमके सिंह, एन खान, जेके लाल, आरके डोरा, महेश साव, राजेश, प्रदीप कुमार, अभय सिंह, विनोद लहरा, संजय कुमार, यूनियन के उदय कुमार सिंह, शंभु नारायण झा, अशोक शर्मा, शिवशंकर सिंह, सुखदेव प्रसाद, अर्जुन सिंह, बलराम सिंह, देवेंद्र सिंह, चमन मुंडा, एमपी वर्मा, एपी कुशवाहा आदि उपस्थित थे.