गोला : गोला हेटबरगा निवासी कॉलेज की छात्रा पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने पर जीआरपी मुरी थाना में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के बयान पर डीमरा निवासी विकास कुमार महतो पर मामला दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में जीआरपी मुरी थाना प्रभारी वकील दास ने बताया कि पीड़िता के बयान के बाद आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापामारी की गयी. लेकिन वह फरार पाया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस उसे शीघ्र गिरफ्तार करेगी. घटना के बाद से छात्रा अब भी डरी सहमी सी है. सोमवार लगभग शाम साढ़े बजे रामगढ़ से घर आने के क्रम में सोनडीमरा हॉल्ट स्टेशन पर आरोपित विकास कुमार ने इस पर बोतल से ज्वलनशील पदार्थ चेहरा में फेंक दिया था.
छात्रा ने साहस दिखाया: छात्रा के मुताबिक युवक उसे काफी परेशान कर रहा था और जबरन प्यार का इजहार करने को कहा रहा था. जिस पर छात्रा ने युवक को फटकार लगायी थी. तत्पश्चात मनचले युवक ने इस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. इसके बावजूद छात्रा ने साहस दिखाते हुए पहले स्थानीय थाना पहुंची और युवक के खिलाफ पुलिस को बयान दिया.