profilePicture

जलस्रोत स्वच्छता अभियान चला

शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प रामगढ़ : जलस्त्रोत स्वच्छता के बैनर तले मंगलवार को छावनी फुटबॉल मैदान से जन जागरूकता रैली निकाली गयी. जन जागरण अभियान रैली को इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने झंडी दिखा कर रवाना किया. इसका नेतृत्व स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम संयोजक गोविंद मेवाड़ ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 1:56 AM
शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प
रामगढ़ : जलस्त्रोत स्वच्छता के बैनर तले मंगलवार को छावनी फुटबॉल मैदान से जन जागरूकता रैली निकाली गयी. जन जागरण अभियान रैली को इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने झंडी दिखा कर रवाना किया. इसका नेतृत्व स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम संयोजक गोविंद मेवाड़ ने किया.
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने को लेकर जन भागीदारी बढ़ाना होगा. जब सभी मिल कर शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेंगे, तो हम लोगों का शहर बेहतर बनेगा. स्वच्छता दूत राजू चतुर्वेदी ने कहा कि जन-जन की भागीदारी करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम करना आवश्यक है.
शहर के विभिन्न मार्ग पर निकली रैली: जल स्त्रोत स्वच्छता अभियान शहर के छावनी फुटबॉल मैदान से शुरू हुआ. जो लोहार टोला होते हुए चट्टी बाजार पहुंचा. चट्टीबाजार से थाना चौक और वापस मुख्य मार्ग से सुभाष चौक होते हुये छावनी फुटबॉल मैदान में जाकर समाप्त हुआ.
मौके पर डॉ संजय सिंह, चैंबर अध्यक्ष मनजी सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह, विनोद मिश्रा, राधेश्याम अग्रवाल, शिवकुमार महतो, अमरेश गणक, छावनी वार्ड सदस्य अनमोल सिंह, विजय अग्रवाल, विजय ओझा, इंदिरा महतो, अमित सिन्हा, बलजीत सिंह बेदी, राजीव रंजन, सहदेव ठाकुर, प्रो पूर्णकांत, प्रो मदन महतो, रतन ओझा, आसिफ खान सहित राधा गोविंद इंटर कॉलेज के विद्यार्थी व शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें मंच के रमेश बौंदिया, किशोर जाजु, आशीष नेमानी, अमित अग्रवाल, सुरेश बौंदिया आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version