बरलंगा-झालदा सड़क होगी चौड़ी

नेमरा गांव की तसवीर बदली जायेगी गोला/सोनडीमरा : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नेमरा गांव का परिदृश्य जल्द बदलेगा. इसके लिए योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि बरलंगा-झालदा मार्ग का चौड़ीकरण व नेमरा से चास तक सात किमी रोड का निर्माण कराया जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि युवाओं का भविष्य जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 2:54 AM

नेमरा गांव की तसवीर बदली जायेगी

गोला/सोनडीमरा : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नेमरा गांव का परिदृश्य जल्द बदलेगा. इसके लिए योजना बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि बरलंगा-झालदा मार्ग का चौड़ीकरण व नेमरा से चास तक सात किमी रोड का निर्माण कराया जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि युवाओं का भविष्य जल्द संवरेगा.

उन्होंने कहा कि हाथियों के आतंक से न सिर्फ रामगढ़ बल्कि पूरे राज्य के लोग जूझ रहे हैं. सरकार हाथियों के संरक्षण को लेकर कृत संकल्प है.

भवन की हालत देख भड़के : स्वास्थ्य केंद्र के उदघाटन के मौके पर जब सीएम ने भवन का निरीक्षण किया, तो भवन की जजर्र स्थिति देख अधिकारियों पर भड़क उठे. कहा कि अभी भवन का यह हाल है, तो आगे क्या होगा. अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इसकी शीघ्र मरम्मत करायी जाय.

उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व दवा की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की, तो किसी ने कुछ जवाब नहीं दिया.

हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ पड़े लोग : सीएम हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर देखने के लिए वहां हजारों लोग उमड़ पड़े.

कार्यक्रम से पूर्व सीएम को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वे अपने पैतृक आवास नेमरा पहुंचे. यहां देव स्थलों पर पूजा के पश्चात उन्होंने दोपहर का भोजन भी किया. परिजनों का हाल-चाल पूछा. उनके साथ तसवीर भी खिंचवायी. इस दौरान प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

मौके पर फागु बेसरा, काली प्रसाद चक्रवर्ती, दुर्गा हेंब्रम, अनमोल सिंह, राजमोहन महतो, चमन बेसरा, करमचंद मांझी, गुड्ड पोद्दार, विश्वजीत, जगेश्वर महतो, सोमरी देवी, सुनील राज चक्रवर्ती सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version