राम विवाह पर निकली झांकी

चितरपुर : राम विवाह के अवसर पर चितरपुर क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा बुधवार देर रात तक राम-सीता की झांकी निकाली गयी. लोगों ने झांकी को चितरपुर के शिवालय रोड, जवाहर रोड, सोनार मुहल्ला, काली चौक सहित विभिन्न गली -मुहल्लों में भ्रमण कराया गया. साथ ही जय श्रीराम, जय हनुमान, राम लखन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:23 AM
चितरपुर : राम विवाह के अवसर पर चितरपुर क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा बुधवार देर रात तक राम-सीता की झांकी निकाली गयी. लोगों ने झांकी को चितरपुर के शिवालय रोड, जवाहर रोड, सोनार मुहल्ला, काली चौक सहित विभिन्न गली -मुहल्लों में भ्रमण कराया गया.
साथ ही जय श्रीराम, जय हनुमान, राम लखन जानकी, जय हनुमान की सहित कई जयकारे भी लगाये. मौके पर ललन लहेरी, राहुल यादव, मनीष कुमार, रोशन कुमार, कमल कुमार, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version