मांगें पूरी नहीं होने तक नहीं मिलेगी जमीन
रजरप्पा : सीसीएल के अधिग्रहित क्षेत्र ब्लॉक दो के रैयत विस्थापित की बैठक गुरुवार को धवैया में हुई. अध्यक्षता राथो मांझी ने की. बैठक में सीसीएल प्रबंधन द्वारा आहूत त्रिपक्षीय वार्ता के संबंध में समीक्षा की गयी. इसमें प्रबंधन द्वारा 16 सूत्री मांगें नहीं माने जाने तक सीसीएल को भूमि नहीं देने का संकल्प लिया […]
रजरप्पा : सीसीएल के अधिग्रहित क्षेत्र ब्लॉक दो के रैयत विस्थापित की बैठक गुरुवार को धवैया में हुई. अध्यक्षता राथो मांझी ने की. बैठक में सीसीएल प्रबंधन द्वारा आहूत त्रिपक्षीय वार्ता के संबंध में समीक्षा की गयी.
इसमें प्रबंधन द्वारा 16 सूत्री मांगें नहीं माने जाने तक सीसीएल को भूमि नहीं देने का संकल्प लिया गया. बैठक में कहा गया कि धवैया के लोगों के पास भूमि कम है. यहां पर कोयले का अकूत भंडार है.
ऐसी स्थिति में प्रति परिवार नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास के तहत विस्थापितों के साथ वार्ता की गयी. बैठक में रामसेवक करमाली, गोपाल करमाली, अरुण ठाकुर, तुलसी प्रसाद सोरेन, इजहार अंसारी, भादो महतो, मो इमाम अंसारी, इब्राहिम, बाबूदास मांझी, विनोद अग्रवाल आदि उपस्थित थे.