क्रिसमस डे की धूम, शांता ने बांटे गिफ्ट
कोबरा आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल रामगढ़ : कोबरा आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस डे का आयोजन किया गया. क्रिसमस डे पर स्कूल परिसर को सजाया गया था. मौके पर बच्चों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. शिक्षिकाें ने बच्चों के साथ मिल कर प्रभु यीशु के जन्म की घटना पर आधारित नाटक […]
कोबरा आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल
रामगढ़ : कोबरा आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस डे का आयोजन किया गया. क्रिसमस डे पर स्कूल परिसर को सजाया गया था. मौके पर बच्चों ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. शिक्षिकाें ने बच्चों के साथ मिल कर प्रभु यीशु के जन्म की घटना पर आधारित नाटक का मंचन किया. बच्चों को प्रभु के जन्म की कहानी की जानकारी दी. बच्चों को जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स कविता के बारे में बताया गया. सचिन कालिंदी को शांता क्लॉज बनाया गया था.
उसने बच्चों को उपहार भी दिये. प्राचार्या शालिनी भंडारी ने कहा कि खेल-खेल में बच्चों को त्योहारों व उत्सव की जानकारी दी जानी चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोन्नति मोदक, साधना कात्यायन, बीना राज, सोनिका पनवर, वत्सला पांडेय, सुनीता कुमारी, पूनम, सिंधु महेश, सुखवीर, प्रीति सिंह व आम्रदा पाठक ने सराहनीय योगदान दिया.