झारखंड एकता मंच की सदस्यता ग्रहण की

रामगढ़ : गोला रोड स्थित साहू भवन में मंगलवार को झारखंड एकता मंच के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मंच के संरक्षक आजाद सिंह व केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रंजन सिंह, विशिष्ट अतिथि मंच के महसचिव संजीव सिंह, सरोज सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह व अप्पू सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:26 AM
रामगढ़ : गोला रोड स्थित साहू भवन में मंगलवार को झारखंड एकता मंच के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मंच के संरक्षक आजाद सिंह व केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रंजन सिंह, विशिष्ट अतिथि मंच के महसचिव संजीव सिंह, सरोज सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह व अप्पू सिंह उपस्थित थे. कार्यकर्ता सम्मेलन में रामगढ़ शहर व इसके आस-पास के क्षेत्रों से दर्जनों लोगों ने मंच की सदस्यता ग्रहण की.
सदस्यता ग्रहण करनेवाले लोगों का स्वागत किया गया. सदस्यता ग्रहण करनेवालों में धर्मेंद्र सिंह राठौड़, श्रवण कुमार, दीपक सोनी, रूपेश सोनी, रौशन कुमार गुप्ता, जितेंन्द्र सोनी, कुंदन पांडेय, आकाश राय, विष्णु राय, सूरज राम, विशाल अग्रवाल, सुमीत रजक, श्याम देव बेदिया, अर्जुन मुंडा, विकास गंझू, पप्पू नायक, सूरज गोप, मिथुन यादव, आत्मा नंद साहू, राजकिशोर सिंह, प्रदीप राय, योगेश साहू आदि शामिल थे.
सदस्यता ग्रहण के साथ-साथ मंच ने जिला कमेटी की भी घोषणा की. इसमें जिला कमेटी अध्यक्ष सूरज जायसवाल, उपाध्यक्ष राम कपिल शर्मा, सचिव धर्मेंद्र सिंह राठौड़ व सह सचिव राजू सिंह का मनोनयन किया गया. उक्त कमेटी की घोषणा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष रंजन सिंह ने की. कार्यक्रम का संचालन अजीत गुप्ता ने किया.

Next Article

Exit mobile version