अवकाश प्राप्त रेल कर्मी से एक लाख की लूट
रामगढ़ : रजरप्पा थाना क्षेत्र के बहातु ग्राम निवासी अवकाश प्राप्त रेल कर्मी से एक लाख रुपये की छिनतई रामगढ़ में कर ली गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बहातु ग्राम निवासी माजू नामक अवकाश प्राप्त रेलकर्मी भुरुकुंडा के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एक लाख रुपये की निकासी की थी. एक लाख रुपये को […]
रामगढ़ : रजरप्पा थाना क्षेत्र के बहातु ग्राम निवासी अवकाश प्राप्त रेल कर्मी से एक लाख रुपये की छिनतई रामगढ़ में कर ली गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बहातु ग्राम निवासी माजू नामक अवकाश प्राप्त रेलकर्मी भुरुकुंडा के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एक लाख रुपये की निकासी की थी.
एक लाख रुपये को एक झोले में रखकर व टेंपो से रामगढ़ पहुंचा. रामगढ़ से माजू ने बहातु जाने के लिए पुन: टेंपो पकड़ा. रामगढ़ से बहातु जाने के दाैरान जब टेंपो रामगढ़ के बाजार समिति के निकट पहुंचा, तो साथ बैठे एक युवक ने टेंपो चालक को टेंपो रोकने को कहा.
टेंपो रुकने पर युवक नीचे उतरा तथा माजू के हाथ से रुपयों वाला थैला छीन लिया. वहां पूर्व से ही एक मोटरसाइकिल पर दो युवक खड़े थे. टेंपो से उतर कर रुपये छीननेवाला युवक उन युवकों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर रामगढ़ की ओर भाग गया. इसके बाद इस घटना की सूचना रामगढ़ थाना को दी गयी. पुलिस इस संबंध में छानबीन कर रही है.