भागने में सफल रहा लकड़ी तस्कर

गोला/सोनडीमरा : गोला वन क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है. जानकारी के अनुसार, गोला एवं बरलंगा थाना क्षेत्र के बरवाडीह, हिसीमदाग, चक्रवाली, सुथरपुर, नर्सिंहडीह, रोरो, नेमरा, हरना आदि गांवों में इन दिनों पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जाती है. इसके बाद पेड़ों को विभिन्न वाहनों से पेटरवार, पश्चिम बंगाल सहित कई जगहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 12:48 AM
गोला/सोनडीमरा : गोला वन क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है. जानकारी के अनुसार, गोला एवं बरलंगा थाना क्षेत्र के बरवाडीह, हिसीमदाग, चक्रवाली, सुथरपुर, नर्सिंहडीह, रोरो, नेमरा, हरना आदि गांवों में इन दिनों पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जाती है. इसके बाद पेड़ों को विभिन्न वाहनों से पेटरवार, पश्चिम बंगाल सहित कई जगहों पर भेजा जाता है.
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने अवैध लकड़ी ले जा रहे वाहन को पकड़ा और इसकी सूचना गोला रेंजर को दी. उधर, तिरला डैम के समीप एक विशाल शीशम पेड़ की कटाई करायी गयी. यहां ग्रामीणों के विरोध करने के बाद लकड़ी तस्कर कटे हुए पेड़ को छोड़ कर भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version