जिंगल बेल पर झूम उठे बच्चे

भुरकुंडा : पटेल नगर भुरकुंडा स्थित बाल विकास विद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा सजायी गयी चरनी की पूजा-अर्चना से हुआ. मौके पर प्रभु यीशु के आगमन की घटना की नाटकीय प्रस्तुति शिवानी, सोनम, ज्योति, बबीता, राज वर्मा, लक्ष्मी आदि ने की. छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को ग्रिटिंग व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 12:49 AM
भुरकुंडा : पटेल नगर भुरकुंडा स्थित बाल विकास विद्यालय में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा सजायी गयी चरनी की पूजा-अर्चना से हुआ.
मौके पर प्रभु यीशु के आगमन की घटना की नाटकीय प्रस्तुति शिवानी, सोनम, ज्योति, बबीता, राज वर्मा, लक्ष्मी आदि ने की. छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को ग्रिटिंग व उपहार देकर एक-दूसरे को बधाई दी. बच्चों ने जिंगल बेल-जिंगल बेल गाने पर नृत्य कर खुशी का इजहार किया.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में इसलाम धर्मावलंबियों के पर्व ईद मिलादुन्नी के अवसर पर इसलाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद की जीवनी को प्रस्तुत किया गया. सचिव कृष्णनंदन पांडेय ने कहा कि सभी धर्मों के देव दूतों ने प्रेम, दया, सेवा व सदाचार का संदेश दिया है. प्रबंधक अभय नंदन पांडेय ने दोनों पर्वों की बधाई दी. आयोजन को सफल बनाने में मीनाक्षी प्रसाद, शोभा सिन्हा, दिनेश पांडेय, सुनैना, प्रियंका, ज्योति सिंह, सुंदरलता, मोंटी, प्रिया आदि का योगदान रहा.