मजदूर हित में कार्य कर रहा है श्रम मंत्रालय

पतरातू : राज्य के श्रम नियोजन मंत्री राज पालीवार गुरुवार को अपने परिवार के साथ पीटीपीएस डैम भ्रमण के लिए पहुंचे. उन्होंने पीटीपीएस डैम के हसीन वादियों का लुत्फ उठाया. सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि श्रम मंत्रालय मजदूरों के हित में कार्य कर रहा है. राज्य में उद्योग लगाने का तेजी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 12:49 AM
पतरातू : राज्य के श्रम नियोजन मंत्री राज पालीवार गुरुवार को अपने परिवार के साथ पीटीपीएस डैम भ्रमण के लिए पहुंचे. उन्होंने पीटीपीएस डैम के हसीन वादियों का लुत्फ उठाया.
सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि श्रम मंत्रालय मजदूरों के हित में कार्य कर रहा है. राज्य में उद्योग लगाने का तेजी से वातावरण बन रहा है. झारखंड उद्योग लगाने में पूरे देश में 29वें से तीसरे स्थान पर आ गया है. यह श्रम मंत्रालय व सरकार की उपलब्धि है.
विकास का यह पहला कदम है. झारखंड देश में मजदूरों को बिचौलिये के बिना सीधे भुगतान करने के मामले में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंच ठेगरी के नाम पर मजदूरों के नियोजन को लेकर राज्य के नौ जिलों में मेला लगाया जा चुका है. शेष जिलों में भी मेले का आयोजन किया जायेगा. रांची, देवघर, जमशेदपुर व धनबाद को मॉडल शहर बनाया जा रहा है.
आदित्यपुर व नामकुम में 150 बेड का चिकित्सालय बनेगा : राज्य में इएसआइसी के 23 अस्पताल हैं. आदित्यपुर व नामकुम में 150 बेड का चिकित्सालय बनाया जायेगा. इसके अलावा मधुपुर, जसीडीह, गिरडीह में चिकित्सालय को अपग्रेड किया जा रहा है. कोडरमा के करमा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में भी हम आगे बढ़ रहे हैं. 15 जनवरी 2016 को इसकी शुरुआत की जायेगी. उन्होंने कहा कि पतरातू में फिल्म सिटी बनाने की योजना है. इसे कैबिनेट द्वारा पास कर दिया गया है. चार वर्ष के अंदर पतरातू क्षेत्र का विकास पर्यटन व फिल्म सिटी के रूप में करना है. उन्होंने कहा कि पीटीपीएस में एनटीपीसी के आने से किसी भी कर्मचारी या मजदूरों की छंटनी नहीं होगी. सरकार का लक्ष्य 2019 तक घर-घर में बिजली पहुंचाना है.

Next Article

Exit mobile version