दुर्घटना में दो छात्रा घायल

भुरकुंडा : लेम में गुरुवार को कमांडर की चपेट में आने से दो छात्रा दुलारी (10) व सुनैना (12) घायल हो गयी. दोनों छात्राएं बड़काबेड़ा से ट्यूशन पढ़ कर आ रही थी. इसी दाैरान लेम-बीचा के समीप एक कामंडर जीप ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में हुआ. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 12:54 AM
भुरकुंडा : लेम में गुरुवार को कमांडर की चपेट में आने से दो छात्रा दुलारी (10) व सुनैना (12) घायल हो गयी. दोनों छात्राएं बड़काबेड़ा से ट्यूशन पढ़ कर आ रही थी. इसी दाैरान लेम-बीचा के समीप एक कामंडर जीप ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में हुआ. दोनों खतरे से बाहर हैं.
दो से जुर्माना वसूला गया : पतरातू. पतरातू रेलवे पुलिस ने अभियान के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया. रेलवे एक्ट 138 के उल्लंघन में दो लोगों को पकड़ा गया. बाद में जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. अभियान में इंस्पेक्टर विजय शंकर, एसआइ केएन सिंह समेत आरपीएफ के जवान शामिल थे.