अंतर परियोजना खेलकूद आज से उरीमारी में

131 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र अंतर परियोजना वार्षिक जोनल स्पोर्ट्स शनिवार से उरीमारी के महात्मा गांधी स्टेडियम में प्रारंभ होगा. दो दिवसीय खेलकूद का समापन रविवार को होगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा होंगे. वार्षिक खेलकूद का उदघाटन बरका-सयाल क्षेत्र के एसओपी वीएसपी सिन्हा मशाल प्रज्वलित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:57 AM

131 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र अंतर परियोजना वार्षिक जोनल स्पोर्ट्स शनिवार से उरीमारी के महात्मा गांधी स्टेडियम में प्रारंभ होगा. दो दिवसीय खेलकूद का समापन रविवार को होगा.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा होंगे. वार्षिक खेलकूद का उदघाटन बरका-सयाल क्षेत्र के एसओपी वीएसपी सिन्हा मशाल प्रज्वलित कर करेंगे. बताया गया कि प्रक्षेत्र के छह यूनिटों के लगभग 131 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे.

शुक्रवार को खेलकूद की तैयारी को लेकर मेजबान परियोजना उरीमारी के पीओ प्रशांत वाजपेयी स्टेडियम पहुंचे व तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सभी कार्यों को देर शाम तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर पीइएक्स सतीश कुमार समेत सिविल अभियंता डीएन प्रसाद मौजूद थे. प्रतियोगिता के सफल तैयारी में केदार राम, मोतीलाल सिंह, महादेव बेसरा, अजय कुमार, आर दत्ता, संतोष कुमार, सुनील प्रसाद, मिस मैरी, सुखदेव, कामेश्वर सिंह, सोमरा उरांव, गंगेश्वर महतो समेत कई लोग सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version