शांति व प्रेम का संदेश देता है क्रिसमस

बरकाकाना : बरकाकाना क्षेत्र शुक्रवार को क्रिसमस के उल्लास में डूबा रहा. इस दौरान गुरुवार रात को लोगों ने चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया. इसके बाद रात भर सभी प्रार्थना में लीन रहे. प्रभु यीशु के जन्म पर नाचते-गाते रहे. वहीं शुक्रवार सुबह केक काट कर व एक-दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:57 AM
बरकाकाना : बरकाकाना क्षेत्र शुक्रवार को क्रिसमस के उल्लास में डूबा रहा. इस दौरान गुरुवार रात को लोगों ने चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया. इसके बाद रात भर सभी प्रार्थना में लीन रहे. प्रभु यीशु के जन्म पर नाचते-गाते रहे. वहीं शुक्रवार सुबह केक काट कर व एक-दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी गयी.
इस दौरान पोचरा स्थित एसेंबली ऑफ विलियर्स चर्च पोचरा, बीएफएम चर्च, विक्टरी वैयरिस्ट चर्च, आपीएच चर्च, जेम्स चर्च पोचरा में जम कर खुशियां मनायी गयी़ इस दौरान पास्टर अजहर मसीह ने सबों से परमेश्वर के सत्य मार्ग पर चलने की बात कही.
मौके पर पाल डेविड मसीह, रजनी मसीह, पास्टर कृपाकरण, पास्टर रामपत नायक, पास्टर जय मसीह, पास्टर चार्ल्स देव कुमार, जेएम किशोरिया, सिरिन बाला मसीह, अल्फा, एलीस आदि उपस्थित थे.
क्रिसमस पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना
रामगढ़. क्रिसमस के अवसर पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया.
सुबह से ही चर्चों में प्रार्थना के लिए इसाई धर्मावलंबी जुटने लगे थे. शहर के झंडा चौक स्थित सीएनआई चर्च में प्रार्थना के बाद भारी संख्या में युवक -युवतियों द्वारा लोक नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही बिजुलिया स्थित एजी चर्च व रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष स्थित संत मैरी चर्च में भी विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version