सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था
रामगढ़ : दोहाकातू में बिरहोर टोला में मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया था. फोरलेन से दोहाकातू बिरहोर टोला तक हर कदम पर आईआरपी व जिला पुलिस के जवान को लगाया गया था. पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे. इस दौरान […]
रामगढ़ : दोहाकातू में बिरहोर टोला में मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया था. फोरलेन से दोहाकातू बिरहोर टोला तक हर कदम पर आईआरपी व जिला पुलिस के जवान को लगाया गया था. पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे. इस दौरान आनेजाने वाले तमाम लोगों पर नजर रखी जा रही थी.
बिरहोर टोला से सटे कार्यक्रम स्थल के लिए बनाये गये मैदान के चारों ओर भी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम स्थल से सटे बड़े-बड़े चट्टानों को विशेष रूप से घेरा गया था. महिला पुलिस द्वारा महिलाओं की जांच करने के लिए लगाया गया था. जबकि कार्यक्रम स्थल पर शामिल होनेवाले लोगों की भी कई स्थानों पर जांच की गयी. कार्यक्रम स्थल पर अग्नि शमन वाहन को भी ऐहतिहान रखा गया था.
झारखंड सरकार पहुंची आदिम जनजाति के द्वार : प्रदेश सरकार के मुखिया रघुवर दास शुक्रवार को विलुप्त हो रही आदिम बिरहोर जनजाति के गांव दोहाकातू पहुंची. बिरहोरटोला में जाकर सरकार ने यह संदेश दिया कि प्रदेश की सरकार राज्य में रहनेवाले सभी लोगों की प्रति संवेदनशील है.
बिरहोर परिवार के माध्यम से सरकार ने संकेत दे दिया है कि राज्य के विकास में सबकी भागीदारी का समान महत्व है. जब तक समाज के हर तबके तक विकास की सोच नहीं पहुंचती है. तब तक सरकार अपने समग्र विकास की सोच पर आगे नही बढ़ सकती है. सरकार के इस कार्यक्रम की दोहाकातू गांव के लोगों ने सराहना की है.
मीला देवी को नहीं पता किसका कार्यक्रम है : बिरहोर टोला में शुक्रवार को जिला के तमाम पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों का हुजूम लगा हुआ था. वहीं गांव की मीला देवी बकरी चराने में मशगूल थी. उससे जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है तो बताया कि उसे नहीं पता कि कौन आ रहा है. उसे से अपनी रोजमर्रा की जरूरत ने बांध रखा है. इसलिए वह प्रत्येक दिन की तरह अपनी बकरी को चराने निकली है. उसके लिए तो यही काम सबसे अच्छा है.
डीसी व एसपी ने बिरहोर टोला का किया निरीक्षण : कार्यक्रम के बाद उपायुक्त रामगढ़ ए दोड्डे व एसपी डॉ एम तमिलवाणन बिरहोर टोला में जाकर उनके आवास को देखा. इस दौरान कई बिरहोर से उन लोगों के संबंध में पूछताछ की. डीसी ने बिरहोर परिवार तक पानी की सुविधा देने के लिए डीप बोरिंग करने की बात कही. इसके लिए उनके द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया.
उन्होंने बीडीओ से अधूरे पड़े बिरहोर आवास के संबंध में जानकारी ली. उसके निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. डीसी व एसपी के साथ खिजरी विधायक रामकुमार पहान ने भी बिरहोर टोला में जाकर जानकारी ली. उन लोगों के आवास को देखा.