सीएम ने बिरहोर बच्चियों के हाथों केक कटवा कर अटल का जन्मदिन मनाया

रामगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस समारोह में भाग लेने रामगढ़ प्रखंड की दोहाकातू पंचायत के बिरहोर टोला पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को बिरहोर बालिकाओं से केक कटवा कर समारोह का उदघाटन किया. साथ में मंत्री व स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी भी थे. सीएम ने कहा : वर्ष 2016-17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 8:07 AM
रामगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस समारोह में भाग लेने रामगढ़ प्रखंड की दोहाकातू पंचायत के बिरहोर टोला पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को बिरहोर बालिकाओं से केक कटवा कर समारोह का उदघाटन किया.
साथ में मंत्री व स्थानीय विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी भी थे. सीएम ने कहा : वर्ष 2016-17 में राज्य की सभी विधवा बहनों को पेंशन की सुविधा मिलेगी.
2022 तक राज्य के सभी बेघरों को घर व जरूरतमंदों को दवा सरकार की ओर से मुहैया करायी जायेगी. अब राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रति वर्ष अपने क्षेत्र में विकास के लिए 70 लाख रुपये तक मिलेंगे. गांव की योजनाओं में भ्रष्टाचार समाप्त करने के उद्देश्य से गांव के लोगों को ही योजनाएं बनाने का अधिकार अगले वर्ष से दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बिरहोर परिवारों के बीच कंबल भी बांटे.