बड़कागांव विस क्षेत्र में 68.08 प्रतिशत मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण अंतर्गत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान समाप्ति के पश्चात एनआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की ने प्रेस वार्ता कर मतदान से संबंधित जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:48 PM

फोटो फाइल 13आर-एफ : प्रेस वार्ता में जानकारी देते उपायुक्त व मौजूद एसपी व बड़कागांव निर्वाची पदाधिकारी. रामगढ़. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण अंतर्गत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान समाप्ति के पश्चात एनआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की ने प्रेस वार्ता कर मतदान से संबंधित जानकारी दी. प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शाम 5.00 बजे तक केरेडारी प्रखंड में 53711 (74.4 प्रतिशत), टंडवा प्रखंड में 8845 (57.38 प्रतिशत), बड़कागांव प्रखंड में 79413 (72 प्रतिशत) व पतरातू प्रखंड में 120851 (63.81 प्रतिशत) इस प्रकार कुल 262820 (68.08 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया. पिछले विधानसभा के मुकाबले इस बार लगभग पांच प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मतदान समाप्ति के पश्चात अब रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में बनाये गये वज्र गृह में सभी मतदान पदाधिकारी पहुंचेंगे जहां उचित व्यवस्था के साथ सभी से मतदान कराये गये ईवीएम प्राप्त कर उसे वज्र गृह में रखा जायेगा. प्रेस वार्ता में निर्वाची पदाधिकारी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रामगढ़ दीप्ति प्रियंका कुजूर, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, वरीय पदाधिकारी मीडिया को सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी, स्वागतक जिला जनसंपर्क कार्यालय नीतीश कुमार सहित विभिन्न संस्थाओं के मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे. उरीमारी क्षेत्र के बूथों पर हुआ 72 प्रतिशत मतदान उरीमारी. बड़कागांव सीट पर बुधवार को मतदान में उरीमारी ओपी क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. उरीमारी, गरसुल्ला व पोटंगा पंचायत के बूथों पर 72 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके उलट भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सयाल उत्तरी, सयाल दक्षिणी व केके पंचायत के बूथों पर कम मतदान हुआ. इन बूथों पर 51 प्रतिशत वोट पड़े. उरीमारी ओपी क्षेत्र के कुल 14 बूथों पर 12922 में 9255 लोगों ने वोट डाला. इसमें गरसुल्ला के पांच बूथों पर 4155 में से 3174 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. पोटंगा के पांच बूथों पर कुल 5197 वोटरों में से 4111 लोगों ने वोट डाला. उरीमारी के चार बूथों पर कुल 3570 वोटरों में से 1970 वोटरों ने वोट डाला. इसी प्रकार भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सयाल उत्तरी के सात बूथों पर 5564 लोगों में से 3155, सयाल दक्षिणी के तीन बूथों पर 2260 लोगों में से 1213 लोगों ने वोट डाला. सयाल क्षेत्र के कई बूथों पर वोटरों का नाम डिलीट होने पर लोगों ने हो-हंगामा किया. लोगों ने कहा कि कुछ महीने पहले ही लोकसभा में वोट दिया था. अब लिस्ट में नाम डिलीट कर दिया गया है. सबकुछ बीएलओ की लापरवाही के कारण हुआ है. रामगढ़ एसपी ने सयाल क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया. पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने सयाल स्थित बूथ पर मतदान किया. बूथों पर वोट डालने के लिए सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे. वृद्ध व दिव्यांग वोटरों में भी मतदान को लेकर उत्साह था. बूथों पर पुलिस व विशेष बलों की तैनाती थी. पतरातू प्रखंड में हुआ 64.83 प्रतिशत मतदान भुरकुंडा/पतरातू/भदानीनगर. विधानसभा चुनाव में बड़कागांव सीट पर बुधवार को वोट डाला गया. पतरातू प्रखंड में बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 64.83 प्रतिशत रहा. सुबह सात बजे से पहले ही लोग बूथों पर कतारबद्ध हो गये थे. गुजरते समय के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया. शहरी के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा. ग्रामीण क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान हुआ. कुछ बूथों पर इवीएम की खराबी के कारण मतदान करीब एक घंटे तक बाधित हुआ. भुरकुंडा, भदानीनगर, बासल व पतरातू थाना क्षेत्र के बूथों पर वोट डालने के लिए नये वोटर, युवाओं व महिलाओं में विशेष उत्साह रहा. बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी बने थे, जहां लोग अपनी तस्वीर लेकर सोशल मीडिया में साझा कर रहे थे. इधर, वोट डालने पहुंचे कई लोग नाम डिलीट रहने के कारण मतदान से वंचित रहे. ऐसे लोगों का कहना था कि उन्होंने कुछ महीने पूर्व लोकसभा चुनाव में मतदान किया था, लेकिन अब नये वोटर लिस्ट में नाम को डिलीट कर दिया गया है. भुरकुंडा के महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बूथ पर कई ट्रांसजेंडरों ने भी अपना वोट डाला. घर के बुजुर्गों व दिव्यांगों को उनके परिवार के लोग लेकर वोट दिलाने बूथों पर पहुंचे थे. विभिन्न दलों के कार्यकर्ता मतदाताओं को उनके घर से बूथ तक पहुंचाने में भी जुटे थे. कई बूथों पर पहला वोट डालने वालों का स्वागत भी हुआ. भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी ने अपने परिवार वालों के साथ कटिया स्थित बूथ पर मतदान किया. मतदान के दौरान डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों ने बूथों पर जाकर व्यवस्था का जायजा लिया. बूथों की वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. बूथ 276 पर पड़ा मात्र 20 प्रतिशत वोट पतरातू प्रखंड में 221 बूथ बने थे. वोटरों की कुल संख्या 1,87,348 थी. 1,21,461 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुषों का 61,366, महिलाओं का 60,088 व ट्रांसजेंडरों का सात वोट शामिल है. सबसे कम मतदान डीजल कॉलोनी स्थित बूथ नंबर 276 पर हुआ. यहां मात्र 20 प्रतिशत वोट पड़ा. सबसे ज्यादा मतदान पालू के 242 व हफुआ के 246 पर हुआ. यहां 90 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला. घर लौट गये वोटर्स रिवर साइड के बूथ नंबर 379 पर नौ बजे बैलेट यूनिट का बटन टूट जाने के कारण एक घंटा पांच मिनट तक मतदान रूका रहा. इस कारण कतार में लगे लोग बगैर वोट डाले घर चले गये. बीचा के बूथ 336 पर इवीएम की खराबी के कारण करीब दो दो घंटा मतदान बाधित रहा. वोटर्स जमीन पर बैठकर मशीन ठीक होने का इंतजार करते रहे. मशीन ठीक होने के बाद वोट डाला गया. पूर्व मंत्री योगेंद्र के वाहन से झंडा खुलवाया. डीसी, एसपी व अन्य अधिकारी बूथों का निरीक्षण के क्रम में पतरातू स्टीम कॉलोनी स्थित बूथ नंबर 283, 284, 285 व 286 पर पहुंचे थे. यहां पूर्व कृषि मंत्री व विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव भी पहुंचे थे. उनकी कार पर कांग्रेस का बड़ा झंडा लगा था. डीसी ने उन्हें वाहन से झंडा हटाने को कहा. इस पर दोनों ओर से बहस होने लगी. बाद में डीसी के सख्त रूख को देखते हुए योगेंद्र साव ने वाहन से झंडा हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version