रामगढ़ : पंचायतों तक सूचना क्रांति का लाभ पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने नेशलन ऑप्टिकल फाइबर लिमिटेड नाम की योजना के क्रियान्वयन के लिए भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के साथ एकरारनामा किया है.
इसके माध्यम से राज्य की हर ग्राम पंचायत में ब्रॉडबैंड नेटवर्क कनेक्टिविटी स्थापित करना है. झारखंड राज्य के लिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा सर्वे कराया जायेगा. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने राज्य के 24 जिलों में दो कंपनियों को नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क स्थापित करने के लिए सर्वेक्षण का जिम्मा दिया है. रामगढ़ जिला के सर्वेक्षण की जिम्मेवारी मेसर्स बाबा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को मिली है.
इस कंपनी को लोहरदगा, रांची, हजारीबाग, लातेहार, पलामू, गढ़वा, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा व गुमला में भी सर्वेक्षण का जिम्मा मिला है. टेन डॉट नेट केबल प्राइवेट लिमिटेड को गड्डा, दुमका, साहेबगंज, पाकुड़, सरायकेला, खूंटी, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, कोडरमा व गिरिडीह की जिम्मेवारी दी गयी है. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव ने रामगढ़ समेत राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र भेज कर सर्वेक्षण में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.