भाड़ा को लेकर परिचालन बंद

उरीमारी : बरका-सयाल क्षेत्र ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन ने भाड़ा वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार से कोयले की ढुलाई ठप कर दी. सभी ऑनरों ने उरीमारी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में बैठक कर यह निर्णय लिया. बैठक के बाद जेएमएलटी कंपनी को ज्ञापन दिया गया. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 12:35 AM

उरीमारी : बरका-सयाल क्षेत्र ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन ने भाड़ा वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार से कोयले की ढुलाई ठप कर दी. सभी ऑनरों ने उरीमारी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में बैठक कर यह निर्णय लिया. बैठक के बाद जेएमएलटी कंपनी को ज्ञापन दिया गया.

इसमें कहा गया है कि 28 दिसंबर से गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है. गाड़ी का परिचालन 12 घंटे ही किया जायेगा. जब तक पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध नहीं होता है और भाड़ा तय नहीं होता है, तब तक डंपरों का परिचालन बंद रखा जायेगा. कहा गया कि प्रति ट्रिप आठ सौ रुपये फिक्स भाड़ा किया जाये. पत्र में कहा गया कि मांगों को शीघ्र पूरा किया जाये, अन्यथा आंदोलन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा.

क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि कोयला डिपो में कोयले की उपलब्धता नहीं रहने के कारण व क्रशर से क्रशिंग कोल ले जाने की बाध्यता के कारण डंपरों को ढुलाई के लिए कोयला उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऐसी स्थित डंपर ऑनरों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. आंदोलन के कारण उरीमारी व बिरसा परियोजना से सौंदा बी साइडिंग के बीच कोयले की ढुलाई ठप हो गयी है.

मौके पर सयाल उत्तरी मुखिया सत्येंद्र यादव, पंसस प्रेमचंद यादव, छोटू मेहता, अजय मित्रा फौजी, ओम प्रकाश, जीतू यादव, राम प्रवेश, दुधेश्वर, राजेंद्र साव, अजय चौधरी, शिव शंकर, सरयू मेहता, दीपक कुमार, रमेश महतो, दीपक पासवान, मदन यादव, श्याम बिहारी, सुनील यादव, विपिन, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version