Advertisement
समाज के लिए उपयोगी है विज्ञान
गिद्दी(हजारीबाग) : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गिद्दी बस्ती में बुधवार को बाल वैज्ञानिक सम्मान समारोह सह विज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने किया. मौके पर झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष श्री सिंह ने विज्ञान के महत्व पर कहा कि समाज […]
गिद्दी(हजारीबाग) : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गिद्दी बस्ती में बुधवार को बाल वैज्ञानिक सम्मान समारोह सह विज्ञान गोष्ठी का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने किया.
मौके पर झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष श्री सिंह ने विज्ञान के महत्व पर कहा कि समाज के लिए विज्ञान उपयोगी है. विश्व में देश को इससे एक अलग पहचान मिली है. बिजली का उत्पादन कोयले से हो रहा है, लेकिन सौर ऊर्जा से ज्यादा से ज्यादा बिजली उत्पादन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में जल संकट बढ़ रहा है.
इस संकट से बचने के लिए जल संरक्षण करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हर लोगों को पेड़-पौधा लगाना चाहिए. उन्होंने विद्यालय में आयोजित समारोह की प्रशंसा की. विज्ञान गोष्ठी में प्रो शंभू प्रसाद, एकेएस झा, मैक्सिमा कंसेप्ट के सीइओ गोपाल मिश्र ने भी अपनी बातें रखी.
वक्ताओं ने कहा कि विज्ञान के प्रति लोगों में लगातार रूचि व जागरूकता बढ़ रही है. विज्ञान समाज के लिए ज्यादा उपयोगी है. समारोह में विशिष्ठ अतिथि अरगडा क्षेत्र के अधिकारी रामेश्वर ओझा, गिद्दी पीओ आरके सिन्हा, वाशरी पीओ आरके मिश्रा, संभाग निरीक्षक अमरकांत झा, गिद्दी थाना प्रभारी मनोज कुमार, विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार उपाध्याय व सचिव अरुण कुमार ने भी अपनी बातें रखी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम : विद्यालय में स्कूली छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. विज्ञान मॉडल के किशोर वर्ग में प्रथम खुशबू कुमारी एंड ग्रुप, द्वितीय संगम कुमार एंड ग्रुप, तृतीय साक्षी कुमारी एंड ग्रुप तथा बाल वर्ग में प्रथम शुभम पांडेय एंड ग्रुप, द्वितीय रजनी कुमारी एंड ग्रुप व तृतीय स्थान गौरव कुमार मिश्रा एंड ग्रुप ने प्राप्त किया. विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया. इसके पूर्व समारोह में छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया. छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि जैक अध्यक्ष श्री सिंह व रामेश्वर ओझा ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया.
इसका संचालन शिक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने किया. मौके पर जिप सदस्य लखनलाल महतो, मुखिया अरुण कुमार सिंह, पार्वती देवी, नरेश बेदिया, सैनाथ गंझू, सोमर महली, राजू रंजन तिवारी, पुरुषोत्तम पांडेय, अजीत प्रजापति, सीएसपी यादव, राधेश्याम साहू, चंद्रशेखर सिंह, मुकेश उपाध्याय, शशिभूषण सिंह, भुनेश्वर साव, किशुन गंझू, हीरालाल गंझू, शिक्षक शिवकुमार चौधरी, प्रदीप कुमार पाल, सहजानंद मिश्र, मुरलीधर मिश्र, पप्पू लाल,मनीष कुमार, ललन, अन्नपूर्णा ओझा, नूतन मिश्र, कुसुम देवी, खुशबू कुमारी, रूचि कुमारी, विद्यावती कुमारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement