एटीएम से लूटी गयी राशि कुजू के करमा से बरामद

कुजू : हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डेमोटांड़ स्थित एसबीआइ एटीएम से हुई लूट के मामले में हजारीबाग पुलिस ने गुरुवार शाम कुजू ओपी क्षेत्र में छापामारी की. छापामारी में लूट कांड के अधिकांश रुपये बरामद हुए. मिली जानकारी के अनुसार, हजारीबाग डीएसपी दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस का दल कुजू ओपी पहुंचा. स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 8:50 AM
कुजू : हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डेमोटांड़ स्थित एसबीआइ एटीएम से हुई लूट के मामले में हजारीबाग पुलिस ने गुरुवार शाम कुजू ओपी क्षेत्र में छापामारी की.
छापामारी में लूट कांड के अधिकांश रुपये बरामद हुए. मिली जानकारी के अनुसार, हजारीबाग डीएसपी दिनेश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस का दल कुजू ओपी पहुंचा. स्थानीय पुलिस की मदद से करमा स्थित हरिजन कॉलोनी व हरिजन मुहल्ला निवासी संदीप रविदास, टेकलाल रविदास उर्फ सूरज, उमेश रविदास व विकास रविदास के घरों में छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान संदीप, टेकलाल व विकास के घरों से लूट के अधिकांश रुपये बरामद हुए. इस लूट कांड में शामिल अपराधकर्मी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े.
पुलिस ने उक्त घरों में मौजूद चार महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि हजारीबाग पुलिस अपने साथ गिरफ्तार एक आरोपी को लेकर कुजू आयी थी. इसकी निशानदेही पर उक्त घरों में छापामारी की गयी. छापामारी के बाद बरामद रुपये को लेकर हजारीबाग पुलिस वापस लौट गयी.
रामगढ़ डीएसपी के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है. घटना के संबंध में डीएसपी व कुजू ओपी पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार किया. डीएसपी ने कहा कि छापामारी अभियान जारी है. अभियान के बाद ही बताया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version