गोला में अतिक्रमण हटाया गया
गोला : गोला में गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, अंचल अधिकारी गणोश महतो, गोला थाना के एसआइ सुरेश व पुलिस बल की उपस्थित में डीवीसी चौक के समीप झुग्गी-झोपड़ी हटाया जा रहा था. इस दौरान दुकानदार जमा […]
गोला : गोला में गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, अंचल अधिकारी गणोश महतो, गोला थाना के एसआइ सुरेश व पुलिस बल की उपस्थित में डीवीसी चौक के समीप झुग्गी-झोपड़ी हटाया जा रहा था. इस दौरान दुकानदार जमा हो गये और इसका विरोध करने लगे.
ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से कहा कि सड़क का नक्शा लाया जाये और सड़क से 40 फीट की मापी की जाये. उनका कहना था कि सड़क से 40 फीट जमीन छोड़ने के बाद भी दुकानों को हटाया जा रहा है. दुकान तोड़े जाने पर कई दुकानदारों में रोष देखा गया. कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण को हटा लिया. विरोध की सूचना मिलने पर एसडीओ दिलेश्वर महतो भी डीवीसी चौक पहुंचे और दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.