ग्राम प्रधान को हटाने की मांग

रामगढ़ : पथरिया पंचायत के मध्य विद्यालय ककनी में गुरुवार को जनता दरबार प्रमुख शिवलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ़ जनता दरबार में बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह, बीइइओ रंजीत कुमार चौधरी, एलक्ष्ओ प्रभावती मुमरू, सहायक अभियंता रमाकांत के अलावा सभी कनीय अभियंता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय मिश्र, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2013 3:34 AM

रामगढ़ : पथरिया पंचायत के मध्य विद्यालय ककनी में गुरुवार को जनता दरबार प्रमुख शिवलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ़ जनता दरबार में बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह, बीइइओ रंजीत कुमार चौधरी, एलक्ष्ओ प्रभावती मुमरू, सहायक अभियंता रमाकांत के अलावा सभी कनीय अभियंता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय मिश्र, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

शिविर में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्घावस्था एवं विधवा पेंशन के 28, इंदिरा आवास के आठ, निवासी प्रमाण पत्र के तीन तथा बीपीएल में नाम दर्ज कराने के छह आवेदन दिये गये. पथरिया पंचायत के दहीचुंवा गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुधीर मंडल को प्रधान पद से हटाने की मांग अधिकारियों से की.

Next Article

Exit mobile version