Advertisement
पोड़ा कोयला से लदा वैन जब्त
चालक व उप चालक को जेल सूचना मिलने पर चलाया गया अभियान मांडू : मांडू वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार की रात हेसागढ़ा जंगल में छापामारी अभियान चला कर अवैध पोड़ा कोयला से लदी (20 बोरा) मारुति वैन सहित चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने जब्त वैन ( बीआर14 इ/9112) को चरही […]
चालक व उप चालक को जेल
सूचना मिलने पर चलाया गया अभियान
मांडू : मांडू वन विभाग के अधिकारियों ने रविवार की रात हेसागढ़ा जंगल में छापामारी अभियान चला कर अवैध पोड़ा कोयला से लदी (20 बोरा) मारुति वैन सहित चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने जब्त वैन ( बीआर14 इ/9112) को चरही बीट ऑफिस परिसर में रखा गया है.
गिरफ्तार चालक दशरथ महतो (हजारीबाग) व उप चालक गणपति महतो (इचाक निवासी) को सोमवार को रामगढ़ उपकारा भेज दिया गया. इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी दिवाकर सिंह व वनपाल एसएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक दशरथ महतो द्वारा क्षेत्र के जंगलों से दर्जनों छोटे बड़े वाहनों से पोड़ा कोयले की चोरी की जा रही थी.
सूचना मिलने पर छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें हेसागढ़ा जंगल से अवैध कोयला लदी मारुति वैन को जब्त किया गया. जबकि अन्य वाहन मौके से फरार होने में सफल रहे. वन विभाग की इस कार्रवाई से कोयला चोरी करनेवालों में दहशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement