तीन घंटे तक बंद रहा बैंक का काम
जांच करने पर मिल गये पैसे रामगढ़ : मेन रोड स्थित एक बैंक की शाखा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब बैंक के एक काउंटर से साढ़े चार लाख रुपये गायब होने की बात सामने आयी. तत्काल बैंक के अधिकारियों ने इसकी जांच की. रामगढ़ थाना पुलिस को भी सूचना दी गयी. तत्काल रामगढ़ […]
जांच करने पर मिल गये पैसे
रामगढ़ : मेन रोड स्थित एक बैंक की शाखा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब बैंक के एक काउंटर से साढ़े चार लाख रुपये गायब होने की बात सामने आयी. तत्काल बैंक के अधिकारियों ने इसकी जांच की. रामगढ़ थाना पुलिस को भी सूचना दी गयी. तत्काल रामगढ़ थाना के प्रभारी गोपीनाथ तिवारी वहां पहुंचे. बताया जाता है कि बैंक खुलने के बाद बैंक का एक कर्मचारी पांच लाख रुपये लेकर काउंटर पर आया. उसने कांउटर पर लेन-देन प्रारंभ किया.
उस कर्मचारी ने काउंटर से 50 हजार रुपये का भुगतान किया. इसी बीच, वह काउंटर से बाहर निकला. लौट कर आने पर उसने काउंटर के ड्रॉवर में रखे साढ़े चार लाख रुपये को गायब पाया. इसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया. तत्काल बैंक के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी. सभी सीसीटीवी की फुटेज को देखा गया. लेकिन उससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ.
इसके बाद अधिकारियों ने हिसाब का मिलान किया. हिसाब मिलान करने पर पाया गया कि पैसे गायब नहीं हुए थे. इसके बाद बैंक का काम सामान्य रूप से प्रारंभ कर दिया गया. लगभग तीन घंटे तक बैंक का काम बंद रहा. इस संबंध में बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक ने कहा कि सबकुछ ठीक हो गया है. पैसे मिल गये हैं.