दुर्घटना में सेवानिवृत्त रेलकर्मी की मौत
टेंपो चालक व ठेका मजदूर गंभीर पतरातू. पीटीपीएस गेट के समीप मेन रोड पर मंगलवार की सुबह पौने आठ बजे हुए सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत्त रेलकर्मी पच्चू साव (65) की मौत हो गयी. वहीं, टेंपो चालक मो नसीम राय व ठेका मजदूर रामेश्वर घायल हो गये. दोनों घायलों को प्रखंड चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के […]
टेंपो चालक व ठेका मजदूर गंभीर
पतरातू. पीटीपीएस गेट के समीप मेन रोड पर मंगलवार की सुबह पौने आठ बजे हुए सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत्त रेलकर्मी पच्चू साव (65) की मौत हो गयी. वहीं, टेंपो चालक मो नसीम राय व ठेका मजदूर रामेश्वर घायल हो गये. दोनों घायलों को प्रखंड चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया. एक अन्य घायल आरसी पासवान को हल्की चोट आयी है. मृतक पच्चू साव सांकुल बस्ती के रहने वाले थे. सुबह वे रेलवे से ही सेवानिवृत्त अपने मित्र आरसी पासवान के साथ टेंपो रिजर्व कर रांची इलाज के लिए जा रहे थे.
तभी विपरीत दिशा से आ रहा एक ठेका मजदूर अचानक साइकिल से थर्मल गेट की तरफ मुड़ा. टेंपो चालक ने उसे बचाने के क्रम में ब्रेक लगायी. इससे टेंपो पलट गया. हजारीबाग निवासी टेंपो चालक मो नसीम राय नि:शक्त है. नि:शक्त कोटे से सरकार द्वारा टेंपो मिला हुआ था. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजन गमजदा हैं.