लक्ष्य से अधिक कोयला डिस्पैच करेगा सीसीएल
अरगडा क्षेत्र में कोयला डिस्पैच बढ़ाने का दिया निर्देश गिद्दी(हजारीबाग) : सीसीएल के वित्त निदेशक डीके घोष ने बुधवार को गिद्दी रेलवे साइडिंग का दौरा किया. उन्होंने अरगडा महाप्रबंधक एके सिंह से कोयला डिस्पैच की जानकारी ली. वित्त निदेशक श्री घोष ने पत्रकारों से कहा कि सीसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों में कोयला डिस्पैच बढ़ाने […]
अरगडा क्षेत्र में कोयला डिस्पैच बढ़ाने का दिया निर्देश
गिद्दी(हजारीबाग) : सीसीएल के वित्त निदेशक डीके घोष ने बुधवार को गिद्दी रेलवे साइडिंग का दौरा किया. उन्होंने अरगडा महाप्रबंधक एके सिंह से कोयला डिस्पैच की जानकारी ली. वित्त निदेशक श्री घोष ने पत्रकारों से कहा कि सीसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों में कोयला डिस्पैच बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है.
पिछले वर्ष की तुलना में सीसीएल ने इस चालू वर्ष में पांच मिलियन अधिक कोयले का डिस्पैच किया है. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि सीसीएल इस वर्ष लक्ष्य से अधिक कोयले का उत्पादन व डिस्पैच करेगा. उन्होंने कहा कि अरगडा कोयला क्षेत्र में फिलहाल 34-35 रैक प्रतिमाह कोयले का डिस्पैच देश के विभिन्न थर्मल पावर प्लांटों में किया जा रहा है.
कोयला डिस्पैच बढ़ाने के लिए अरगडा क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोयले का साइज निर्धारित कर दिया गया है. क्रशर मशीन से उत्पादित होने वाला कोयला ही अब थर्मल पावर प्लांट को डिस्पैच किया जायेगा. गिद्दी रेलवे साइडिंग पांच नंबर ट्रैक में क्रशर मशीन स्थापित करने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
उम्मीद है वर्ष 2016-17 में इसका कार्य शुरू हो जायेगा. मौके पर सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक राजीव गुप्ता, सुनील मारवाह, एके गुप्ता, निशांत, अरगडा महाप्रबंधक एके सिंह, क्षेत्र के अधिकारी बीडी प्रसाद, गिद्दी पीओ आरके सिन्हा, वाशरी पीओ आरके मिश्रा, अभियंता मोहन कुमार व आरके ठाकुर आदि उपस्थित थे.