21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप मुखिया चुनाव से वंचित रखने का आरोप

मांडू : मांडू चट्टी पंचायत वार्ड सदस्या ग्राम केकेबसौदी निवासी सरस्वती देवी व ऊपरमाथा टोला निवासी लक्षवा देवी ने पूर्व मुखिया पति समेत पांच लोगों पर अपहरण कर केरेडारी ले जाने, वार्ड सदस्य शपथ ग्रहण समारोह व उपमुखिया चुनाव से वंचित रखने को लेकर मांडू थाने में संयुक्त रूप से आवेदन दिया है. आवेदन में […]

मांडू : मांडू चट्टी पंचायत वार्ड सदस्या ग्राम केकेबसौदी निवासी सरस्वती देवी व ऊपरमाथा टोला निवासी लक्षवा देवी ने पूर्व मुखिया पति समेत पांच लोगों पर अपहरण कर केरेडारी ले जाने, वार्ड सदस्य शपथ ग्रहण समारोह व उपमुखिया चुनाव से वंचित रखने को लेकर मांडू थाने में संयुक्त रूप से आवेदन दिया है.

आवेदन में कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह व उपमुखिया चुनाव गत 13 जनवरी को पंचायत भवन मांडूचट्टी में होना था. इससे पूर्व 12 जनवरी की सुबह करीब नौ बजे पूर्व मुखिया पति गोविंदपुर कसियाटोला निवासी छोटेलाल भुइयां व उसका भाई ललन भुइयां हमारे घर मोबिन मियां का टेंपो भेजा. मुझे कहा गया कि पूर्व मुखिया अपने घर बुला रही है. मैं टेंपो में बैठकर जब पूर्व मुखिया अनिता देवी के घर पहुंची, तो बताया गया कि आपको चरही बुलाया गया है. मैं चरही पहुंची. मेरे साथ लक्षवा देवी भी थी. चरही में ऑल्टो संख्या जेएच 02एबी/0268 लगा था. उस पर गाड़ी मालिक गरगाली निवासी रामेश्वर गंझू, ऊपरमाथा टोला निवासी गोपी भुइयां तथा रामेश्वर गंझू की जेठ सास बैठी थी.

हम दोनों को गाड़ी में बैठा कर हजारीबाग ले गये. हजारीबाग से आगे बढ़ने पर जब हमलोगों ने पूछा कि कहां ले जा रहे हो, तो गोपी भुइयां व रामेश्वर गंझू चुपचाप गाड़ी में बैठे रहने को कहा. शोर करने पर जान मार कर जंगल में फेंक देने की धमकी दी. हमलोगों को एक अज्ञात स्थान में ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया. पूछने पर बताया गया कि केरेडारी का यह सिलोरी गांव है. यह क्षेत्र एमसीसी का है.

वहां रखने के बाद 13 जनवरी की शाम सात बजे मांडूचट्टी मसजिद के पास उतारकर गोपी भुइयां चला गया. आवेदन के माध्यम से दोनों आवेदक ने पुलिस से उक्त लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. मांडू पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें