दोषियों को 48 घंटे में गिरफ्तार करें

सरजू के हत्यारों को गिरफ्तार करें रामगढ़ : भाकपा माले बुमरी लोकल कमेटी की बैठक बुधवार को बुमरी में जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया की अध्यक्षता व लालचंद बेदिया के संचालन में हुई. बैठक में कालीचरण बेदिया, जयनंद गोप, कुलदीप बेदिया, हरिचंद्र बेदिया, रामा बेदिया, गोपाल बेदिया, मो निजाम अंसारी, रामवृक्ष बेदिया, लाका बेदिया, नेपाल, कालेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 4:40 AM

सरजू के हत्यारों को गिरफ्तार करें

रामगढ़ : भाकपा माले बुमरी लोकल कमेटी की बैठक बुधवार को बुमरी में जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया की अध्यक्षता व लालचंद बेदिया के संचालन में हुई.

बैठक में कालीचरण बेदिया, जयनंद गोप, कुलदीप बेदिया, हरिचंद्र बेदिया, रामा बेदिया, गोपाल बेदिया, मो निजाम अंसारी, रामवृक्ष बेदिया, लाका बेदिया, नेपाल, कालेश्वर सहित मांडू प्रखंड सचिव लाली बेदिया उपस्थित थे.

बैठक में कहा गया कि पिछले दिनों ग्राम बुमरी के सरजू बेदिया उर्फ सहजू बेदिया की हत्या कर एक बोरा में भर कर लाश को बुमरी गांव के जोरा झरना तालाब में फेंक दिया गया था. माले नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सरजू बेदिया के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version