छज्जे से दब कर राज मिस्त्री की मौत

– अलग-अलग घटना में तीन लोगों की मौत – झारखंड मिस्त्री मजदूर समिति के प्रधान कार्यालय के मुख्य द्वार का हो रहा था कार्य – परिजनों ने कार्यालय का किया घेराव – आश्वासन के बाद जाम हटा कुजू : ओपी क्षेत्र के डटमा मोड़ स्थित झारखंड मिस्त्री मजदूर समिति के प्रधान कार्यालय के मुख्य द्वार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 4:40 AM

– अलग-अलग घटना में तीन लोगों की मौत

– झारखंड मिस्त्री मजदूर समिति के प्रधान कार्यालय के मुख्य द्वार का हो रहा था कार्य

– परिजनों ने कार्यालय का किया घेराव

– आश्वासन के बाद जाम हटा

कुजू : ओपी क्षेत्र के डटमा मोड़ स्थित झारखंड मिस्त्री मजदूर समिति के प्रधान कार्यालय के मुख्य द्वार निर्माण कार्य के दौरान छज्ज गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बुधवार को छज्जा निर्माण कार्य चल रहा था. इसी बीच अचानक छज्जा टूट कर गिर गया. इससे छज्जे से दब कर चटनिया बस्ती निवासी जगन करमाली (राज मिस्त्री) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

साथ में कार्य कर रहे मजदूर चटनिया बस्ती निवासी गणोश भुइयां (25) घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से गणोश को नर्सिग होम में भरती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर जगन के परिजन व ग्रामीणों ने शव के साथ कार्यालय का घेराव कर दिया. घेराव कर रहे लोग समिति के महासचिव संजीव वर्मा से मुआवजा की मांग कर रहे थे.

पुलिस की उपस्थिति में संजीव वर्मा द्वारा मृतक के परिजनों को 15 दिनों के अंदर 2.50 लाख रुपये देने, दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये देने तथा घायल के इलाज के लिए 10 हजार रुपये देने की सहमति बनी. इसके बाद शव को उठाया गया.

Next Article

Exit mobile version