रामगढ़ : जिला समाहरणालय के समक्ष भारतीय मजदूर संघ रामगढ़ द्वारा गुरुवार को प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का आयोजन मजदूरों की समस्याओं को लेकर किया गया. साथ ही संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को 13 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया.
इसमें संघ द्वारा मजदूरों के हक व अधिकारों से संबंधित कई बिंदुओं के बारे में बताया गया है. संघ का कहना है कि भारत सरकार ने ग्रामीण विकास एवं कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं बनायी हैं, लेकिन यह योजनाएं न तो ठीक ढंग से काम कर रही है और न ही उसका लाभ ग्रामीण मजदूरों को मिल पा रहा है.
संघ द्वारा सरकार से मांग की है कि सरकारी योजनाओं जल्द क्रियान्वयन हो व क्रियान्वयन प्रक्रिया में संगठनों की भागीदारी हो, पेय जल रामगढ़ के सभी प्रखंडों में मुहैया करवायी जाये, सभी सभी पंचायत में अस्पताल व डॉक्टर की उपलब्धता, गरीब मजदूरों को अविलंब बीपीएल व राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाये, विस्थापित ग्रामीणों को पुनर्वास एवं रोजगार की व्यवस्था दिलाने के अलावे कई अन्य बिंदुओं पर मांग पत्र में लिखा गया है.
साथ ही संघ का कहना है कि हमारी मांगों पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो संघ को आंदोलन के लिये मजबूर होना पड़ेगा. प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष सीता राम सिंह, मंत्री रामविनय त्रिपाठी, आदित्य साहू, जोगेन्द्र सिंह, रामविनय कुमार सिंह, राम शंकर राही, सुखनैन साव समेत अन्य लोग शामिल थे.