आदिवासी हूं, इसलिए प्रताड़ित किया जा रहा है
रामगढ़ : मैं आदिवासी महिला हूं, इसलिये कुछ लोगों द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. लोगों से यह बरदाश्त नहीं हो रहा है कि एक आदिवासी महिला जिला परिषद अध्यक्ष रहे. इसलिए एक साजिश के तहत तीन महीने के अंदर दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]
रामगढ़ : मैं आदिवासी महिला हूं, इसलिये कुछ लोगों द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. लोगों से यह बरदाश्त नहीं हो रहा है कि एक आदिवासी महिला जिला परिषद अध्यक्ष रहे. इसलिए एक साजिश के तहत तीन महीने के अंदर दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.
उक्त बातें रामगढ़ जिला परिषद की अध्यक्ष शांति सोरेन ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही. श्रीमती सोरेन ने कहा कि एक जिप सदस्य द्वारा बार-बार जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने पर मैंने उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है. साथ ही प्रशासन से मांग की है कि उक्त जिप सदस्य को तत्काल गिरफ्तार किया जाये.