हर-हर महादेव चैंपियन बना

छात्र क्रिकेट लीग प्रतियोगिता संपन्न रामगढ़ : रामगढ़ महा विद्यालय के खेल मैदान में छात्र क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला हरहर महादेव बनाम टीकरी-11 के बीच 12 दिसंबर को खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरहर महादेव रामगढ़ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 2:33 AM

छात्र क्रिकेट लीग प्रतियोगिता संपन्न

रामगढ़ : रामगढ़ महा विद्यालय के खेल मैदान में छात्र क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला हरहर महादेव बनाम टीकरी-11 के बीच 12 दिसंबर को खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरहर महादेव रामगढ़ की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाये. जबाबी पारी खेलने उतरी टीकरी-11 की टीम छह: विकेट के नुकसान पर 88 रन ही बना सकी.

हरहर महादेव टीम के सन्नी के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. सन्नी ने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 21 रन व दो विकेट हासिल किये. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ठ अतिथि आजसू छात्र संघ के प्रदेश संयोजक राजीव जायसवाल उपस्थित थे. प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री चौधरी के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी ऐसे आयोजनों का समर्थन करता है.

विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल आदि खेलों के आयोजन में पार्टी सहयोग करती रही है. इस तरह के खेल के आयोजन से निचले स्तर की छुपी प्रतिभा को सामने आने का मौका मिलता है.

उन्होंने आयोजन समिति को इसके लिए आभार प्रकट किया. आजसू छात्र संघ के श्री जायसवाल ने कहा कि दोनों टीमों ने संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया है. यह एक अच्छे खेल को दर्शाता है. इसकी सराहना सभी ने की है.

मौके पर आजसू छात्र संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार महतो, वरिष्ठ नेता मनोज कुमार मंडल, विभावि सचिव डब्लू महतो, अरविंद महतो, परमजीत सिंह सैनी, रमेश झारखंडी, संदीप महतो, अंकित सिंह व समिति के अध्यक्ष देवा महतो, कुलदीप कुमार, अरविंद कुमार, सरजू कुमार, पंकज कुमार, डुंडी कुमार, शैलेंद्र कुमार, हरिश चौधरी, अनुज कुमार आदि ने सराहनीय योगदान किया.

Next Article

Exit mobile version