सयाल में विवाहिता की संदेहास्पद मौत
उरीमारी : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र की सयाल पोस्ट ऑफिस कॉलोनी के निवासी सीसीएल कर्मी तपन चंद्र गांगुली की बहू संचिता उर्फ छोटी (22) की संदेहास्पद मौत हो गयी. सोमवार सुबह लगभग नौ बजे वह घर में फंदे से झूलती पायी गयी. संचिता मूल रूप से बोकारो जिला के सिजुआ गांव की रहने वाली थी. उसकी […]
उरीमारी : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र की सयाल पोस्ट ऑफिस कॉलोनी के निवासी सीसीएल कर्मी तपन चंद्र गांगुली की बहू संचिता उर्फ छोटी (22) की संदेहास्पद मौत हो गयी. सोमवार सुबह लगभग नौ बजे वह घर में फंदे से झूलती पायी गयी.
संचिता मूल रूप से बोकारो जिला के सिजुआ गांव की रहने वाली थी. उसकी 10 महीने की पुत्री भी है. संचिता की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. परिजनों ने बताया कि सुबह में पति तापस चंद्र गांगुली व संचिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद उसने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. इधर, संचिता के परिजन सूचना पाकर बोकारो से शाम चार बजे सयाल पहुंचे. अस्पताल में बेटी के शव को देखा.
कहा कि ससुरालवालों ने इसकी हत्या कर दी है. बेटी को हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. भुरकुंडा थाने में परिजनों ने बताया कि जब उसने आत्महत्या की थी, तो वैसे में बगैर पुलिस को बुलाये शव को उतार कर अस्पताल कैसे ले जाया गया. हम लोगों को संचिता की मौत के बाबत सुबह 11 बजे के लगभग सूचना दी गयी. पूरा मामला हत्या का लग रहा है.
परिजनों ने भुरकुंडा पुलिस को लिखित में शिकायत भी की है. घटना की सूचना पाकर भुरकुंडा पुलिस सयाल पहुंची व शव को कब्जे में लिया. समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही पड़ा था. संचिता का भाई राजीव कुमार चक्रवर्ती सीआइएसएफ में है. राजीव ने रामगढ़ एसपी को फोन पर सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने इस मामले में थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.