कोयला संप्रेषण पर हुआ विमर्श
बरकाकाना : कोयला व इस्पात मामले की स्थायी समिति के 12 सदस्यों का दल सोमवार को बरकाकाना पहुंचा. दल में शामिल संसद सदस्यों को पिपरवार क्षेत्र के आम्रपाली, अशोका व मगध परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए जाना था. स्थायी समिति का यह दौरा चार दिनों का है. दल के सदस्य सीसीएल के आम्रपाली क्षेत्र, बोकारो […]
बरकाकाना : कोयला व इस्पात मामले की स्थायी समिति के 12 सदस्यों का दल सोमवार को बरकाकाना पहुंचा. दल में शामिल संसद सदस्यों को पिपरवार क्षेत्र के आम्रपाली, अशोका व मगध परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए जाना था. स्थायी समिति का यह दौरा चार दिनों का है. दल के सदस्य सीसीएल के आम्रपाली क्षेत्र, बोकारो स्टील, धनबाद , बर्नपुर, दुर्गापुर, कोलकाता व मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का अध्ययन करेंगे.
18 जनवरी को दल ने सर्वप्रथम आम्रपाली का दौरा किया. बरकाकाना से स्पेशल सैलून के माध्यम से संसद सदस्यों का दल दिन के 11.30 बजे राय स्टेशन के लिए रवाना हुआ. राय से संसद सदस्यों के दल को सड़क मार्ग से आम्रपाली व मगध परियोजना ले जाया गया. इसके बाद दल ने पिपरवार क्षेत्र जाकर वहां का भी जायजा लिया. बरकाकाना पहुंचने पर दल ने एडीआरम कार्यालय में दिन के 11 बजे रेलवे व सीसीएल के अधिकारियों के साथ कोयला संप्रेषण को लेकर बैठक की. देर शाम संसद सदस्यों का दल रेल मार्ग से वापस बरकाकाना पहुंचा. यहां से वे सड़क मार्ग से बोकारो के लिए रवाना हो गये. दल के सदस्यों ने दौरे के संबंध में बताया कि यह दौरा विभागीय है. सूत्रों ने बताया कि यह दल कोयला व स्टील उद्योग से जुड़े तमाम बिंदुओं पर अध्ययन कर इस संबंध में सरकार को रिपोर्ट देगा.
दल में शामिल संसद सदस्य
सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयी कमेटी में राज्य सभा और लोकसभा के कुल 14 सदस्य शामिल हैं.आज के दौरे में केवल 12 सदस्य ही शामिल हुए. इसमें एमजे अकबर, संजय राउत, अली अनवर अंसारी, सुशील कुमार सिंह, सुनील सिंह, जनार्दन सिग्रीवाल, रामाकिशोर सिंह, डॉ प्रदीप बलमुचु, मो नदीमुल हक, जयोति सुरवे, आर पाठक के साथ सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, डीपी आरएस महापात्रा, डीएफ डीके घोष, डीटी ऑपरेशन पीके तिवारी, डीटी पीएनपी सुबीर चंद्रा, जीएम मुख्यालय वेल्फेयर वीएन प्रसाद, टीएएस संदीप भगत, रेलवे के सीओएम हाजीपुर दीपक नाथ, सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर डीसीएम एके झा, सीनियर डीइएन थ्री प्रवीण कुमार प्रेम, डीटीएम एके पांडेय, एटीएम सरस्वती चंद्रा, एइएन विकेश कुमार, वीके सहाय, प्रकाश प्रसाद व एके तिर्की शामिल थे. सीसीएल की ओर से हर सांसदों के साथ अलग-अलग नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया था.
टोल प्लाजा को लेकर रामगढ़
चेंबर व भाजयुमो ने दिया ज्ञापन
रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मनजी सिंह व पूर्व अध्यक्ष वकील सिंह ने चुटुपालू टोल प्लाजा को लेकर औरंगाबाद के सांसद सह एनएचएआइ सलाकार समिति के सदस्य सुशील कुमार को ज्ञापन दिया.
इसमें टोल प्लाजा पर बरती जा रही अनियमिता की जानकारी उन्हें दी गयी. दल के वापस लौटने पर सांसद सुशील कुमार को भाजयुमो के नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने भी ज्ञापन सौंपा. इसमें लोगों से टोल प्लाजा पर उचित व्यवहार करने तथा स्थानीय लोगों को मिलने वाली छूट को बंद करने की शिकायत की गयी है.