उरीमारी : दुकान से 2.40 लाख की चोरी

उरीमारी : हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत ऑफिसर्स कॉलोनी के पास स्थित पूर्णिमा स्टोर से चोरों ने 40 हजार रुपये सहित दो लाख के सामान की चोरी कर ली़ घटना मंगलवार देर रात की है़ चोर पूर्णिमा स्टोर के पीछे के रास्ते से खिड़की का छड़ तोड़ कर अंदर घुसे थे़ दुकान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 1:09 AM
उरीमारी : हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत ऑफिसर्स कॉलोनी के पास स्थित पूर्णिमा स्टोर से चोरों ने 40 हजार रुपये सहित दो लाख के सामान की चोरी कर ली़ घटना मंगलवार देर रात की है़ चोर पूर्णिमा स्टोर के पीछे के रास्ते से खिड़की का छड़ तोड़ कर अंदर घुसे थे़
दुकान के संचालक पिंटू कुमार ने बताया : चोर तीन बोरी दाल, तीन कार्टून हॉर्लिक्स, महंगे परफ्यूम व अन्य ब्रांडेड प्रोडक्ट ले गये़ घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने दुकान के बाहर शराब भी पी़ छानबीन करने के दौरान दामोदर नदी के तट से बालू में गड़े दाल के तीन बोरे और कुछ सामान बरामद कर लिये गये़ चोरों ने बगल में स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक के पिछले हिस्से में भी सेंधमारी का प्रयास किया़ हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल सकी़ बताया गया कि पूर्व में सेंधमारी कर चोर बैंक में घुस चुके हैं. सूचना मिलते ही उरीमारी ओपी के एएसआइ लाल बहादुर सिंह ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version