होटल में काम करनेवाले चार बच्चे मुक्त

घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने गुरुवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत ओपी क्षेत्र के होटलों में छापेमारी कर काम कर रहे चार बाल मजदूरों को मुक्त कराया. मुक्त कराये गये बच्चों को पुलिस ने बाल कल्याण समिति, रामगढ़ को सौंप दिया. मुक्त कराये गये बच्चों (बाल मजदूरों) को पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 1:03 AM
घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने गुरुवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत ओपी क्षेत्र के होटलों में छापेमारी कर काम कर रहे चार बाल मजदूरों को मुक्त कराया. मुक्त कराये गये बच्चों को पुलिस ने बाल कल्याण समिति, रामगढ़ को सौंप दिया. मुक्त कराये गये बच्चों (बाल मजदूरों) को पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था करायी जायेगी.
इस बाबत ओपी प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ओपी क्षेत्र के होटलों में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुरुवार को छापेमारी की गयी. आरा चार नंबर चौक पर गणेश होटल व बालेश्वर होटल में बाल मजदूरी कर रहे चार बच्चों को मुक्त कराया गया. ओपी प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के प्रथम चरण के तहत यह कार्रवाई की गयी है.
इसके तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चे जो होटलों, ईंट भठ्ठे सहित अन्य संस्थानों में काम करते हैं, उन्हें मुक्त कराया जा रहा है. इस अभियान में सअनि राम विनोद सिंह, कृष्णा सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version