कोयलांचल में शान से लहराया तिरंगा
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल व बासल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर कई स्थानों पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये. जेएम कॉलेज व जुबिली कॉलेज में विधायक निर्मला देवी, पीओ ऑफिस भुरकुंडा में पीओ पीके सिन्हा, भुरकुंडा थाना, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड, हनुमानगढ़ी में थाना प्रभारी अतिन कुमार, पावन क्रूस […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल व बासल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर कई स्थानों पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये.
जेएम कॉलेज व जुबिली कॉलेज में विधायक निर्मला देवी, पीओ ऑफिस भुरकुंडा में पीओ पीके सिन्हा, भुरकुंडा थाना, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड, हनुमानगढ़ी में थाना प्रभारी अतिन कुमार, पावन क्रूस स्कूल में जिप सदस्य दर्शन गंझू, पंचायत भवन जवाहर नगर में मुखिया प्रदीप मांझी, लबगा में मुखिया शिव प्रकाश मुंडा, भुरकुंडा में मुखिया सोनम देवी, बुध बाजार चीफ हाउस में मुखिया सरिता देवी, हाइ स्कूल भुरकुंडा में प्रधानाध्यापक कृष्णा प्रसाद, न्यू डॉन बास्को जवाहर नगर में प्रधानाध्यापक ललन सिंह, सीएमडब्ल्यूयू कार्यालय दत्तो में डॉ आशीष कुमार, सौंदा डी हाइ स्कूल में प्रधानाध्यापक अनुज खत्री, रिवर साइड में उप प्रमुख रामाशंकर पांडेय ने झंडा फहराया.
इसके अलावा ओपी जिंदल स्कूल में जेएसपीएल प्लांट के एवीपी राजीव शर्मा, कैथोलिक आश्रम स्कूल, रामवि सीसीएल सौंदा, पतरातू स्टैंड, कोफिमयू ऑफिस सौंदा डी में उदय सिंह, सीपीआइ ऑफिस रिवर साइड, कांग्रेस ऑफिस भुरकुंडा, सीटू ऑफिस भुरकुंडा में केके अंबष्ठा ने झंडोत्तोलन किया. सौंदा पब्लिक स्कूल सौंदा बस्ती में मुखिया दयानंद प्रसाद ने झंडा फहराया. मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्कूल के सचिव अमित कुमार, प्राचार्य के दत्ता, विजय पांडेय, पी झा, पीएन सिंह, दीपक मुखर्जी, पार्थो मुखर्जी, आर हसन, सुमन, मधुमिता, वंदना, प्रीति, अनिका, जे टेटे आदि उपस्थित थे.