नौकरी की मांग को लेकर काम ठप कराया

घाटोटांड़ : जमीन के बदले नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर इचाकडीह गांव के ग्रामीणों ने सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना का काम ठप करा दिया. चक्का जाम आंदोलन के तहत ग्रामीण सुबह से ही परियोजना का संपूर्ण आंतरिक व बाहरी परिवहन कार्य ठप करा दिया. इससे सीसीएल सहित आउट सोर्सिंग कंपनी बीजीआर का संपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 12:30 AM

घाटोटांड़ : जमीन के बदले नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर इचाकडीह गांव के ग्रामीणों ने सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना का काम ठप करा दिया. चक्का जाम आंदोलन के तहत ग्रामीण सुबह से ही परियोजना का संपूर्ण आंतरिक व बाहरी परिवहन कार्य ठप करा दिया.

इससे सीसीएल सहित आउट सोर्सिंग कंपनी बीजीआर का संपूर्ण कोयला व ओबी परिवहन कार्य ठप हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन परियोजना चलाने के लिए उनकी जमीन का उपयोग लंबे समय से कर रहा है. अभी तक कई रैयतों को नौकरी नहीं दी गयी है. हर बार प्रबंधन नौकरी देने का आश्वासन देकर मामले को टाल देता है.

ग्रामीणों ने कहा कि अगले चरण में 29 जनवरी से परियोजना का संपूर्ण कार्य ठप कराया जायेगा. आंदोलन में विनोद रजवार, मुकेश रजवार, जगदीश रजवार, उमेश रजवार, अर्जुन रजवार, गौरी शंकर रजवार, द्वारिक रजवार, सुरेश रजवार, नरेश रजवार, मंटू रजवार, सीताराम रजवार, गंधौरी रजवार, बसंत रजवार, मनोज रजवार, बाबूलाल रजवार आदि माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version