72 घंटे बाद भी नहीं आयी बिजली
बरकाकाना : बरकाकाना क्षेत्र में चार दिन भी बिजली बहाल नहीं हो पायी. शनिवार शाम होते ही लोग मोमबत्ती व केरोसिन की खरीदारी करते नजर आये. इधर पोचरा बंगला के समीप हुई शॉट केबल को बदलने के लिए शुक्रवार रात गिरिडीह से लाये गये केबल को लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर बिजली विभाग द्वारा […]
बरकाकाना : बरकाकाना क्षेत्र में चार दिन भी बिजली बहाल नहीं हो पायी. शनिवार शाम होते ही लोग मोमबत्ती व केरोसिन की खरीदारी करते नजर आये. इधर पोचरा बंगला के समीप हुई शॉट केबल को बदलने के लिए शुक्रवार रात गिरिडीह से लाये गये केबल को लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर बिजली विभाग द्वारा जारी था.
केबल को लगाने के लिए रेलवे पटरी के नीचे लगभग तीन फीट गड्ढा व सड़क पार करने के लिए भी गड्ढा खोदा गया. कार्य में बिजली विभाग के लगभग दर्जन भर कामगार लगे हुए थे. इस संबंध में एसडीओ अभिताभ सोरेन ने बताया कि रेलवे द्वारा ट्रेंज काटने के दौरान केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
जिससे पूरा क्षेत्र लगातार तीन दिनों से अंधेरे में हैं. केबल के कटने से लाखों के राजस्व का नुकसान विभाग को हुआ है. रेलवे द्वारा केबल बदलने के कार्य में किसी भी तरह से मदद नहीं की जा रही हैं. श्री सोरेन ने कहा कि काम जोरों पर हैं यथाशीघ्र बिजली बहाल कर दी जायेगी.