प्रदूषण के खिलाफ माले की पदयात्रा

बरकाकाना : भाकपा-माले बरकाकाना एरिया कमेटी के नेतृत्व में शनिवार को बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ चार किलोमीटर की पद यात्रा निकाली गयी. यात्रा की शुरुआत नयानगर दुर्गा मंडप से की गयी. सैकड़ों की संख्या में माले समर्थक पार्टी का झंडा व पोस्टर लेकर बरकाकाना एडीआरएम कार्यालय तक पैदल यात्रा की. इस दौरान प्रदूषण फैला रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 8:36 AM
बरकाकाना : भाकपा-माले बरकाकाना एरिया कमेटी के नेतृत्व में शनिवार को बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ चार किलोमीटर की पद यात्रा निकाली गयी. यात्रा की शुरुआत नयानगर दुर्गा मंडप से की गयी. सैकड़ों की संख्या में माले समर्थक पार्टी का झंडा व पोस्टर लेकर बरकाकाना एडीआरएम कार्यालय तक पैदल यात्रा की.
इस दौरान प्रदूषण फैला रहे कॉरपोरेट कंपनियों के खिलाफ जम कर नारे बाजी की. इस दौरान सीएसआर के तहत कंपनियों को पारदर्शिता के साथ क्षेत्र में विकास करने की मांग की गयी. माले नेताओं द्वारा बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की बात कही गयी. मौके पर प्रखंड सचिव नरेश बड़ाइक, हीरा गोप, क्यामुद्दीन अंसारी, देवकीनंदन बेदिया, भुनेश्वर बेदिया, सुरपति देवी, देवानंद गोप, नीता बेदिया, अमल कुमार, राजेंद्र राम, ब्रजनारायण मुंडा, देवकी बेदिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version