लोक अदालत में कई मामलों का निष्पादन

दो लाख 60 हजार की हुई राजस्व वसूली ऋण से निजात मिलने पर निया मसोमात हुई भाव विभोर रामगढ़ : रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में शनिवार को लोक अदालत लगी. इसमें विभिन्न विभागों के कई मामले निबटाये गये. विद्युत विभाग के मामलों की सुनवाई जिला जज वन एससी जायसवाल व अधिवक्ता पूनम पांडेय के बेंच ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 8:36 AM
दो लाख 60 हजार की हुई राजस्व वसूली
ऋण से निजात मिलने पर निया मसोमात हुई भाव विभोर
रामगढ़ : रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में शनिवार को लोक अदालत लगी. इसमें विभिन्न विभागों के कई मामले निबटाये गये. विद्युत विभाग के मामलों की सुनवाई जिला जज वन एससी जायसवाल व अधिवक्ता पूनम पांडेय के बेंच ने की. कुल 22 मामले की सुनवाई कर दो लाख 60 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गयी.
वहीं उत्पाद विभाग के एक मामले का निष्पादन किया गया. इसमें 10 हजार की राजस्व वसूली की गयी. झालसा के सचिव संजय कुमार चौधरी ने बताया कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विशेष आग्रह पर शनिवार को विशेष बेंच का गठन किया गया. इस बेंच में सीजीएम डीएच सिंह व सत्यकांत त्रिपाठी द्वारा यूबीआइ के 44 मामलों की सुनवाई की गयी.
बैंक के मामलों की सुनवाई के क्रम में निया मोसमात का मामला सामने आया. निया के पति ने 2008 में पंपिंग सेट खरीदने के लिए बैंक से आठ हजार रुपये का ऋण लिया था.
लेकिन उसकी मृत्यु हो जाने के बाद ऋण काफी बढ़ गया था तथा उसे देने का कोई साधन निया मोसमात के पास नहीं था. उसकी परेशानियों को देखते हुए गठित बेंच ने निया मोसमात को मात्र पांच सौ रुपये जमा कर ऋण समाप्ति का निर्णय सुनाया. निर्णय सुन निया मोसमात भावुक हो गयी. निया मोसमात ने पांच सौ रुपये जमा कर एनओसी हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version