अध्यक्ष व संयोजिका बरखास्त
रामगढ़ : रामगढ़ दो के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एलबी सिंह ने मरार उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अध्यक्ष व माता समिति की संयोजिका को बरखास्त कर दिया है. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री से यह शिकायत की गयी थी कि मरार उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उचित मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता है. इसके जांच के लिए […]
रामगढ़ : रामगढ़ दो के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एलबी सिंह ने मरार उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अध्यक्ष व माता समिति की संयोजिका को बरखास्त कर दिया है. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री से यह शिकायत की गयी थी कि मरार उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उचित मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता है.
इसके जांच के लिए श्री सिंंह आज विद्यालय गये. उन्होंने आरोप को सही पाया. उन्होंने पाया कि बच्चों को अंडा केवल एक दिन ही दिया जाता है. जिस पर उन्होंने अध्यक्ष व संयोजिका को बरखास्त कर दिया.