19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित

रामगढ़ : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रामगढ़ के तत्वावधान में टूटी झरना सांडी में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में समाज से कुरीतियों को दूर कर समाज को विकसित करने के लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. आयोजन स्थल पर विभिन्न पदों पर निर्वाचित होनेवाले जनप्रतिनिधियों एवं अन्य संस्थाओं में जीत […]

रामगढ़ : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रामगढ़ के तत्वावधान में टूटी झरना सांडी में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में समाज से कुरीतियों को दूर कर समाज को विकसित करने के लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
आयोजन स्थल पर विभिन्न पदों पर निर्वाचित होनेवाले जनप्रतिनिधियों एवं अन्य संस्थाओं में जीत हासिल करनेवाले लोगों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवालों में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, परिषद की वार्ड सदस्य रेणु सिंह, जिप सदस्य सर्वेश सिंह, मुखिया उपेंद्र सिंह, सीमा सिंह, परवीन बॉबी सिंह, उप-मुखिया रंजीत सिंह, रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनजी सिंह, रामगढ़ अधिवक्ता संघ के महासचिव चंद्रिका सिंह शामिल हैं.
कार्यक्रम स्थल पर ही क्षत्रिय महासभा के रामगढ़ धर्मशाला के पांच कमरों के निर्माण का जिम्मा संरक्षक देवकुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, देवराज सिंह, ईश्वर सिंह एवं मिथिलेश सिंह (कुजू) ने ली. इसी दौरान रबोध निवासी महेंद्र सिंह एवं घाटो निवासी पूर्व मुखिया अनिल सिंह ने दस-दस हजार रूपया दान स्वरूप देने की घोषणा की. कार्यक्रम में सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ प्रियंका प्रियदर्शी, डॉ केके सिंह, डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ गौतम, डॉ अखिलेश, डॉ प्रदीप सिंह, डॉ भरत, डॉ गौरव, महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंह, महासचिव सरोज सिंह, कोषाध्यक्ष रतन सिंह सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष व बच्चे मौजूद थे.
कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में छोटन सिंह, छोटू सिंह, उमाशंकर सिंह, ललन सिंह, बबलू सिंह, विकास सिंह, राजेश सिंह आदि प्रमुख थे. कार्यक्रम का संचालन महासभा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने किया. जबकि संबोधन ओंकार नाथ सिंह ने की. धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार सिंह(भुरकुंडा) ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें